*छठ पर्व को लेकर नगर परिषद में घाटों पर साफ-सफाई जारी की गई बैठने की व्यवस्था*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

छठ पर्व को लेकर नगर परिषद में घाटों पर साफ-सफाई जारी की गई बैठने की व्यवस्था
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला के प्रभारी सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा लेखापाल राजकिशोर शर्मा द्वारा परिषद के कर्मचारियों सहित नगर में स्थित तालाब में पहुंचकर छठ घाट एवं साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों व जेसीबी मशीन से सफाई कार्य कराया जा रहा साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा समय समय पर घाटों पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया
गया साथ ही सफाई कार्य में जुटे कर्मियों द्वारा समय पूर्व पूरी तैयारियां दुरुस्त कर लिये जाने के लिए बोला गया जिसपर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा समय के पूर्व ही छठ घाटों की सफाई पूर्ण कर ली गई जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा परिषद के कर्मियों के कार्यों कि सराहना करते हुये रौशनी एवं पानी कि व्यवस्था के लिऐ भी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
नगर परिषद द्वारा छठ घाटों पर की गई समुचित व्यवस्था
छठ व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए लिए छठ घाट पर साफ – सफाई से लेकर रौशनी, टेन्ट व शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है
जिससे व्रत धारण करने वाली माताओं बहनों सहित अन्य उपस्थित श्रध्दालुओं को भी किसी प्रकार कि परेशानियों का सामना ना करना पडे़ गौरतलब है कि 36 घण्टों तक अनवरत चलने वाला यह महाव्रत सोमवार 08 नवम्बर को नहाए – खाए के साथ प्रारम्भ होने के साथ ही दूसरे दिन खरना एवं तीसरे दिवस शायं काल में व्रती महिलाऐं भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के पूर्व छठ पर्व कि तैयारियों के लिऐ नगर पालिका परिषद डोला के राममन्दिर बड़ा तालाब,डोला पोखरी,गणीनाथ मंदिर,सेक्टर – सी के छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों की साफ – सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां पूरी कर दी गई साथ ही परिषद द्वारा कर्मचारियों की भी ड्यूटी छठ घाटों पर दी गई हैं साथ ही रामनगर पुलिस प्रशासन द्वारा छठ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है जिससे की किसी भी प्रकार कि अशांति ना उत्पन्न हो पाये और आस्था का पर्व छठ महापर्व शांति एवं सुकून से सम्पन्न हो सके।