*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए बनेगी लाडली बहना सेना*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए बनेगी लाडली बहना सेना*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
प्रशासन, जन परिषद और सीएम फैलों से संवाद
——-
सतना 21 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि प्रदेश में आमजन की राजस्व और रोजमर्रा की समस्याओं के त्वरित निदान के लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासन के साथ जन अभियान परिषद और मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने मिलकर नई योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जन जागरूकता, प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों के पंजीयन में उल्लेखनीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों जन अभियान परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सीएम फैलो, जनसेवा मित्रों को संबोधित कर रहे थे। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जन अभियान के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, सीएम फैलो सूर्याशं शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पूरे प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से प्रत्येक ग्राम पंचायत में आठ-दस महिलाओं को लेकर लाडली बहना सेना बनाये। लाडली बहना सेना की यह बहने ग्राम पंचायत में महिलाओं के बीच जागरूकता लायेगी और समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने का प्रयास भी करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 वीं पास युवाओं के लिये मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना प्रारम्भ की जायेगी। योजना के तहत उन्हें कौशल और काम सिखाकर स्वरोजगार से जोडेगे।