*धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस* ।
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस ।
बाड़ी ( धौलपुर ) – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी धौलपुर राजस्थान ने कारगिल विजय दिवस की 22 वी वर्षगांठ गांधी पार्क किला गेट के सामने बाड़ी में धूमधाम के साथ मनाई।
जिसमें सर्वप्रथम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी के अध्यक्ष मुकेश चंद्र शर्मा के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया।कारगिल विजय दिवस के बारे में विशेष जानकारी दी गई और जिसमें सौरभ कालिया, कैप्टन विक्रम बत्रा आदि शहीदों के बारे में जानकारी दी। सूबेदार जगदीश जगरिया ने अपने विचार रखे जिसमें कारगिल की लड़ाई से संबंधित जानकारी दी और नवयुवकों को देश सेवा के बारे में अवगत कराया।
पार्षद राजकुमार भारद्वाज ने अपने विचार रखे उन्होंने देश के अमर शहीदों को याद किया।और सेना की सेवा करने वाले लोगों का तहे दिल से स्वागत किया और भारत माता की जय कारे लगाते हुए उत्साहवर्धन किया इस मौके पर कार्यक्रम में जगदीश जगरिया, कप्तान ,बनवारी सिंह परमार, महाराज सिंह यादव ,सतनाम सिंह ,रघुवीर सिंह परमार ,पार्षद ओमवीर चौधरी , विजेंद्र सिंह जाट ,अशोक शर्मा ,महेंद्र सिंह गुर्जर, दुर्ग सिंह गुर्जर ,बने सिंह पटवारी राजकुमार भारद्वाज , अंजनी पाराशर विश्व हिंदू परिषद मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर ,पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया,रोहित वर्मा आदि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अंत में अध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा के द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार अभिनंदन किया गया और जय भारत वंदे मातरम वीर शहीदों की जय के नारों के साथ समापन किया गया।
(राजस्थान हैड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट)