*पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग और तीन लोगों को गोली लगने से तीनों की हालत गंभीर/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
जिला धौलपुर राजस्थान

सुख सिँह का पुरा में एक पक्ष के एक दर्ज़न हथियारबंद लोगों ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग, फायरिंग में एक पक्ष के 3 लोग घायल, घायलों को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 14 सितम्बर
– जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सुख सिंह का पुरा में दो पक्षों में चल रही पुरानी रंजिश के समाधान के लिये हुयी पंचायत के दौरान झगड़ा हो गया। झगड़े ने इतना तूल पकड़ा के दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगी है। नाजुक हालत में तीनों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के पर्चा बयान देना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सुख सिंह का पुरा में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर राजीनामा की पंचायत चल रही थी। समाज के पंच पटेल दोनों पक्षों को एक मंच पर बिठाकर पंचायत कर रहे थे। लेकिन पंचायत के दौरान ही दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। दोनों पक्षों के लोग गाली गलौज कर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसके बाद दोनों पक्ष हथियारों से लैस होकर एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 3 लोगों के छर्रे लगे हैं। नाजुक हालत में तीनों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

बसई गांव थाना प्रभारी मंगतू राम चौधरी ने बताया कि सुख सिंह का पुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की घटना हुयी है
जिसमें एक पक्ष के रामनाथ गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर जोहर सहायपुर रामनाथ गुर्जर पुत्र दाताराम ,बनबारी पुत्र मानपाल एवं ध्रुव पुत्र रामअवतार गुर्जर निवासी जोहर सहायपुर गोली लगने से घायल हो गये।
रामनाथ के पेट में गोली लगी है, जबकि बनबारी की कमर एवं पीठ में छर्रे लगे हैं।
पीड़ित रामनाथ के परिजन राम अवतार ने बताया कि रामलखन पुत्र लालपत गुर्जर निवासी सुखसिंह का पुरा ने सबसे पहले गोली चलाई उसके बाद रामलखन पक्ष के रामनाथ, भूरा, रामगोपाल, बंटी, राजू,कल्ला आदि एक दर्जन हथियारबंद लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
जहाँ पर्चाबयान लिये जाकर मामला दर्ज़ कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर बाड़ी वृताधिकारी बाबूलाल मीणा घटना स्थल पर पहुंचे। और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरु कर दी है।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)




