जमथान पंचायत में भ्रष्टाचारियों की खुली पोल: लाखों खर्च फिर भी टूटी हुई सड़क, किसी बड़े हादसे का कर रही हैं इंतजार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में भ्रष्टाचारियों की खुली पोल: लाखों खर्च फिर भी टूटी हुई सड़क, किसी बड़े हादसे का कर रही हैं इंतजार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क बारिश में नदी में समा गई, टर्निंग पॉइंट पर नहीं बनाई गई सुरक्षा दीवार, पंचायत पर लापरवाही के गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी, भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। बीते वर्ष की बरसात में यह सड़क टर्निंग के पास से बहकर नदी में समा गई थी। आज तक इस महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा दीवार (टर्निंग वॉल) नहीं बनाई गई, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस मोड़ पर पहले भी कई राहगीर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं, जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
खास बात यह है कि जनवरी माह में ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड की मरम्मत कार्य के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए, फिर भी इस अत्यंत संवेदनशील मोड़ पर कोई काम नहीं हुआ।
### मरम्मत के नाम पर सरकारी धन की खुली लूट
ग्रामीणों का आरोप है कि जनवरी माह में ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपंप, स्कूल, चावल गोदाम और सीसी रोड की मरम्मत के नाम पर 2 से 3 लाख रुपये खर्च किए गए, पर जमीनी स्तर पर कार्य बेहद निम्न गुणवत्ता का या अधूरा ही है।
गजमोगरा बाबा मंदिर और भोले बाबा मंदिर के समीप स्थित यह मोड़ हादसों की दृष्टि से अति संवेदनशील है, लेकिन न तो सुरक्षा दीवार बनाई गई और न ही संबंधित विभागों ने इस दिशा में कोई कदम उठाया।
शासन-प्रशासन बना मौन दर्शक
जहां एक ओर शासन भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था के दावे करता है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत जमथान में खुलेआम शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।