*शासकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 6 डिसमिल दान दी गई जमीन पर, दबंग ने जमाया अपना कब्जा*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*शासकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 6 डिसमिल दान दी गई जमीन पर, दबंग ने जमाया अपना कब्जा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला
रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर ग्राम गौहानी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनाने के लिए भूरा सिंह पिता छंगा सिंह के द्वारा 6 डिसमिल जमीन दान किया गया था जिसमें उसके नाती राम भगत सिंह पिता राम चरण सिंह के द्वारा 1 वर्ष से लगातार विद्यालय में ताला लगा कर अपनी सामग्री रखकर गुंडागर्दी के दम पर कब्जा करके रह रहा है जिसमें शिक्षक छोटेलाल कोल के द्वारा लिखित शिकायत रामनगर एसडीएम कार्यालय तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवो एवं बीआरसी एवं थाने को आवेदन शिकायत किया गया
लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया जब आज दिनांक राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ का एमपी हेड अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचा तो वहां पर पूरी तरह से स्वच्छता के नाम पर जीरो दिखा इस बात की जानकारी प्रधानाध्यापक से ली गई तब उनके द्वारा यह पूरी बात हकीकत बताई गई इसी बीच सतना माननीय कलेक्टर महोदय से दूरभाष में चर्चा कर उनको अवगत कराया गया कि बच्चों को विद्यालय के बाहर कचड़े और धूप में बेचना पड़ रहा है इस तरह भी आज दिनांक तक किसी भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई माननीय कलेक्टर महोदय को जानकारी देते हुए यह उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मुझे वहां का पूरा लोकेशन भेजा जाए तब पत्रकार के द्वारा वहां की पूरी वीडियो और प्रधानाध्यापक का वर्जन लेकर भेज दिया गया है
सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज दिनांक तक 1 वर्ष पूरा होने के बावजूद भी रामनगर के अधिकारियों को जानकारी होते हुए क्यों ऐसे दबंग व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई जोकि उस जमीन का रकबा नंबर जो डाला हुआ है वह मध्यप्रदेश शासन में चढ़ा हुआ है फिर भी दबंग की गुंडागर्दी को शासन-प्रशासन अनदेखी कर रहा है ऐसा क्यों क्या बच्चों की भविष्य इसी तरह अंधकार में डूबता जाएगा इसके पहले कोरोनावायरस महामारी से विद्यार्थियों का भविष्य अन्य कार में था इसके बाद ऐसा एक मामला यह रामनगर ब्लॉक का उससे बड़ा भी सामने आया अब देखना यह है कि हमारे सतना जिला माननीय कलेक्टर महोदय ऐसे दबंग के ऊपर कार्यवाही करने के लिए कितना जल्द कार्यवाही करेंगे
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर
सच्चाई में कोई समझौता नहीं