Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रबंधन के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो – श्रीकांत शुक्ला*

कोतमा जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

आमाड़ांड ओसीपी मे प्रबंधन दे रहा फर्जी हाजिरी

प्रबंधन के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो – श्रीकांत शुक्ला

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

जमुना कोतमा / एस ई सी एल का ज़मुना कोतमा क्षेत्र और क्षेत्र का आमाडांड ओसीपी खान प्रबंधन द्वारा स्वयं किए जा रहे भ्रष्टाचार के कारण पूरे कंपनी मे चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों कि माने तो एक कर्मचारी जो कि फोरमैन है और ज़िम्मेवार पद पर खान मे कार्यरत है, ऐसा कार्मचारी दिनांक 07/06/2022 से दिनांक 12/06/2022 तक ड्यूटी एवं खान गया ही नहीं किंतु खान के उपस्थिति पंजीयक फार्म ‘ड़ी ‘ मे हाजिरी समय के साथ इन -आउट की वजाय ‘P’ दर्ज करवा कर बकायदा मासिक वेतन के साथ उक्त अवधि का हाजिरी भुगतान भी करवा दिया गया। जो कि पूर्णतया नियम विरुद्ध हैं खान के सक्षम अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर ऐसा कृत्य जानबूझ कर किया गया है।ज़िससे कोयला एवं ओबी उत्पादन का नुकसान के साथ कंपनी को आर्थिक क्षति भी हुआ। ऐसे दोषी अधिकारी के विरुद्ध जांच और कार्यवाही की मांग खान के समस्त श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है क्योकि इस अधिकारी द्वारा अन्य श्रमिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है श्रमसंघ पदाधिकारियों से भी श्रमिक समस्या पर बात करने मे टाल मटोल कर दूसरे अधिकारियों के सर मे समस्यायों को डाल निराकारण की वजाय विवाद उत्पन्न करवा देता है

श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष हिंद कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र ने बताया कि जबसे यह अधिकारी खान मे पदस्थ हुआ है खान दूर्दशा का शिकार बना हुआ हैं। स्वयं दिन भर ऑफिस मे बैठ मोबाइल चलाता रहता है और ड्यूटी समय मे ही ढ़ाबे पर ……..का आनन्द लेता है स्वयं को बहुत बड़े प्रोजेक्ट् से आया बताता हैं। क्या इनकी भागीदारी खान मे भू-अर्जन और ग्रामीणों के बीच जाकर समस्या समाधान कर खान के संचालन मे नहीं हैं। केवल रोड सेल मे ही इनका ध्यान ज्यादा रहता हैं। इस संबंध मे जब कोयला मजदूर सभा (एच एम एस ) के कंपनी उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि संघ के क्षेत्रीय महामंत्री के द्वारा मुझे ऐसे भ्रष्ट कृत्य की जानकरी हुई है।

महामंत्री ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय महाप्रबंधक से किया है।संघ कार्यवाही की प्रतीक्षा मे हैं अन्यथा संघ कंपनी के सी.एम.ड़ी, ड़ी.पी और सी. व्ही. ओ. से शिकायत करेगा और कार्यवाही की मांग करेगा। इसमे उक्त कर्मचारी और समयपाल दोनो का मुझे कोई दोष नहीं नजर आता हैं l पूरा दोष उस अधिकारी का हैं जिसने फर्जी हाजिरी लगवाया है। यही अधिकारी फर्जी ओ.टी. का भी भुगतान करवा रहा है। इस अधिकारी के विरुद्ध रोड सेल का भी साक्ष्य के साथ कई शिकायते मुझे प्राप्त हुई हैं, जल्द ही मै इसकी भी शिकायत कंपनी हित मे सी.बी.आई. से कर जांच और कार्यवाही कारवाऊंगा l

Related Articles

Back to top button