भगवानपुर गिरी ग्राम में स्थित चांग माता की मंदिर में श्रध्दालुयो की उभरी भीड़
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भगवानपुर गिरी ग्राम में स्थित चांग माता की मंदिर में श्रध्दालुयो की उभरी भीड़
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी चांग माता मंदिर की स्टोरी चांग माता मंदिर भगवानपुर गिरी ग्राम में स्थित है जिसमें एक ऐसा स्थान है
जिसमें लोगों की भीड भीड़ बनी रहती है।
यह मंदिर की आस्था चांद भखार के नाम से जाना जाता है

यहां बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं और जो कुछ अपना मन्नत मांगते हैंउनकी मांग चांग माता मंदिरपूरा करती है
यह धीरे धीरेआस्था का केंद्र बनते जा रहा है जो की आज दशहरा चैत्र नवरात्रि के समय विशाल रूप से भंडारे का प्रसाद प्राप्त होती है
अभी-अभी की बात है चांग माता मंदिर में एक भालू प्रसाद खाने के लिए मंदिर में आती रही है
अभी-अभी बीच मेंआना बंद कर दिया है उसभालू को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते नजर दिखाई दे रही थी और आज देखा ने . योग जगह माना जाता है।

चांग माता मंदिर भरतपुर विकासखंड अंतर्गतआती हैइनकी महिमा अपार मानी जाती है
हरचोका कालिका माता मन्दिर सीता मड़ी और रामदाहार जलप्रपात पर्यटन के नाम से जाना जाता है
इन पर्यटक स्थल परबहुत से दूर-दूर के लोग देखने के लिए आते हैं

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के लोगों का आना-जाना हमेशा




