मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पूरे उत्साह के साथ मनाएं
सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पूरे उत्साह के साथ मनाएं
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मुख्यमंत्री स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पूरे उत्साह से मनाएं – मुख्यमंत्री
त्यौहार एवं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा साथ-साथ मनाएं – मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश जिला सतना 08 सितंबर 2025/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता और सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से इसका शुभारंभ होगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर पखवाड़े का समापन होगा। अभियान का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री जी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। पखवाड़े के दौरान 17 से 24 सितम्बर तक रक्तदान शिविर लगाएं।
इसी अवधि में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े में नगरीय विकास विभाग स्वच्छता के विशेष प्रयास करके नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थलों तथा पूरे नगर की साफ-सफाई के लिए अभियान चलाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के प्रत्येक आयोजन में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल करें। पखवाड़े के दौरान महिला सशक्तिकरण तथा दिव्यांगों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करें।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्थलों पर पौधे रोपित करके नमो वन और नमो उपवन तैयार कराएं। पखवाड़े में ही 27 सितम्बर को संभागीय मुख्यालयों में नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग इसके लिए समुचित तैयारी करे।

पखवाड़े की अवधि में खादी, हस्तशिल्प, स्वसहायता समूहों के उत्पादों तथा स्वरोजगार के बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आयोजन करें।
उच्च शिक्षा विभाग चित्रकला तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करके विकसित भारत का संदेश लोगों तक पहुंचाएं। स्वच्छता और सेवा पखवाड़े की प्रत्येक गतिविधि का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। त्यौहारों के साथ-साथ हम स्वच्छता और सेवा पखवाड़ा मनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे आदि सेवा पर्व के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें शामिल 7 विभाग निर्धारित गतिविधियों को पखवाड़े की अवधि में अंजाम दें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को राहत राशि का वितरण कराएं।

खाद के वितरण की समुचित व्यवस्था करें। कुछ क्षेत्रों में फसलों में पीला मोजेक के प्रकोप की सूचनाएं मिल रही हैं। प्रमुख सचिव कृषि इसके उत्थान के लिए समुचित प्रबंध करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय सतना के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह अधीक्षण यंत्री श्री पीके मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




