भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जमथान के गजमोगरा बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि केशव अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ीं भीड़
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जमथान के गजमोगरा बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि केशव अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ीं भीड़
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत जमथान गजमोगरा बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि
भोलेबाबा के दर्शन उमड़ीं जन सैलाब हजारों श्राधालू ने किए दर्शन
हर वर्ष की भाती इस वर्ष धूम धाम से मनाया गया महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रिके दिन मानस भंडारा का आयोजन किया जाता हैऔर दूर-दूर से श्रद्धालुआते हैं दर्शन करने के लिए आस्थावान का केंद्र माने जाने वाला गजमोगरा बाबा मंदिर में मनाया
जाता है।
गजमोगरा बाबा मंदिर शंकर भगवान एवं पार्वती जी का बारात निकल जाता है और नगरी घुमाया जाता हैऔर शंकर जी पार्वती जी का शादी समारोह किया गया है और हर वर्ष मनाया जाता है
गजमोगरा बाबा मंदिर का स्थापना 1963को हुई थी यह बहुत पुराना मंदिर माना जाता है
यह मंदिर में जो मंगत मांगा जाता है वह पूरा होता है यह प्राचीन मंदिर के नाम से जाना जाता है
आज के दिन बहुत से श्रद्धालुभंडारा मानस किया जाता है