*राजेंद्रा कॉलोनी सामुदायिक भवन में कोविड टीकाकरण कराने व्यक्तियों में देखा गया उत्साह*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

राजेंद्रा कॉलोनी सामुदायिक भवन में कोविड टीकाकरण कराने व्यक्तियों में देखा गया उत्साह
शहडोल /दिन बुधवार दिनांक 23 जून 2021 को जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के राजेंद्रा कॉलोनी के समुदाय भवन में टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने किया।
कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 18 वर्ष से ऊपर 190 एवं 45 वर्ष से ऊपर 51 व्यक्तियों ने टीकाकरण करा लिया है। सामुदायिक भवन में टीकाकरण हेतु अपनी बारी के इंतजार में भारी भीड़ इकट्ठा थी।
कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुए वैक्सीन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए और व्यक्तियों के बैठने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने टीकाकरण हेतु आए व्यक्तियों तथा टीकाकरण कराई व्यक्तियों से मिलकर उन्हें टीकाकरण के फायदे के बारे में समझाया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ममता मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश मिश्रा, रोजगार सहायक राजकुमार राजकुमार जयसवाल, सीएचओ शिवांगा पटेल, बीपीएच एन वंदना डोंगरे सहित चिकित्सकीय में उपस्थित थे।