*मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में लाटरी से सेक्टर वाइज हितग्राही चयनित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में लाटरी से सेक्टर वाइज हितग्राही चयनित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
28 सेक्टरों के लिए हुआ 28 हितग्राहियों का चयन⚡
——-
सतना 19 मई 2023/मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत जिले के 28 सेक्टरों के लिये हितग्राहियों का चयन लाटरी पद्धति से किया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा गठित चयन समिति ने खाद्यान्न परिवहन के सेक्टर वार टास्क फोर्स समिति द्वारा अनुमोदित हितग्राहियों में से प्रत्येक सेक्टर के लिए आवेदित हितग्राहियों की सेक्टरवार लाटरी निकालकर योजना के लिए हितग्राहियों का चयन किया। समिति में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक नान दीपक सक्सेना, सीसीबी के महाप्रबंधक सुरेशचन्द्र गुप्ता, जिला पंजीयक सहकारिता के पाटनकर सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया, प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक संदीप सिंह एवं सभी टीएफसी अनुमोदित हितग्राहियों के समक्ष विधिपूर्वक लाटरी प्रक्रिया से हितग्राहियों का चयन किया गया।
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत सतना जिले के विकासखण्डवार सभी 28 सेक्टरों में 77 हितग्राहियों को लाटरी में शमिल किया गया। जिसमें सोहावल विकासखण्ड के 5 सेक्टरों के लिए 12 आवेदनों में से, उचेहरा के 2 सेक्टरों के लिये 6 आवेदनों, मैहर के 5 सेक्टरों के लिए 15 आवेदनों, नागौद के 3 सेक्टरों के लिए 3 आवेदनों, मझगवां के 4 सेक्टरों के लिए 6 आवेदनों, रामपुर बघेलान के 3 सेक्टरों के लिए 7 आवेदनों, अमरपाटन और रामनगर के 3-3 सेक्टरों के लिए 14-14 आवेदनों में से सेक्टरवार लाटरी से हितग्राहियों का चयन किया गया।
इनमें सोहावल के सेक्टर क्रमांक एक में सुरेश कुमार पटेल, सेक्टर 2 में अरुणेश सिंह, सेक्टर 3 में सिद्धार्थ सिंह राघव, सेक्टर 4 में सहेन्द्र सिंह, सेक्टर 5 में शुभम सोनी, उचेहरा के सेक्टर क्रमांक 6 में ददन कुशवाहा, सेक्टर 7 में अभयराज सिंह पटेल, मैहर के सेक्टर 8 में धर्मेंद्र कुमार, सेक्टर 9 में रामबदन पटेल, सेक्टर 10 में लाल बहादुर पटेल, सेक्टर 11 में पुनीत कुमार पटेल, सेक्टर 12 में नरेंद्र कुमार राय, नागौद के सेक्टर 13 में सुदामा दास साहू, सेक्टर 14 में विकास कुमार दहिया, सेक्टर 15 में शिव सिंह का चयन लॉटरी से हुआ है।
इसी प्रकार मझगवंा के सेक्टर क्रमांक 16 में विजय कुमार कुशवाहा, सेक्टर 17 में अतुल कुमार त्रिपाठी, सेक्टर क्रमांक 18 में अरुणेंद्र सिंह, सेक्टर 19 में रामकुमार पयासी, रामपुर बघेलान के सेक्टर 20 में शैलेंद्र सिंह, सेक्टर 21 में प्रदीप सिंह पटेल, सेक्टर 22 में अतुल तिवारी, अमरपाटन में सेक्टर क्रमांक 23 में कमलेश कुमार पटेल, सेक्टर 24 में रामकरण पटेल, सेक्टर 25 में सुनील कुमार पटेल, रामनगर विकासखंड के सेक्टर 26 में सज्जन कुमार पटेल, सेक्टर 27 में अखिलेश पटेल और सेक्टर क्रमांक 28 में उमेश कुमार साहू का चयन लाटरी पद्धति से मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना में किया गया है।