शासकीय इंदिरा आवास ओबरा (स्कूल) में शिक्षक बच्चों के (भविष्य) से खुलेआम कर रहे हैं (खिलवाड़) प्रशासन मौन
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

शासकीय इंदिरा आवास ओबरा (स्कूल) में शिक्षक बच्चों के (भविष्य) से खुलेआम कर रहे हैं (खिलवाड़) प्रशासन मौन
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया में हम आप को बता दे की उमरिया जिला के अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र अखड़ार ओबरा इंद्राआवास में शासकीय प्राथमिक पाठशाला में कुल 18 बच्चे है जिसमे की कुल बताया गया की 12 ही बच्चे आए है
जब की आप देख रहे है की कुल कितने बच्चे शाला में उपस्थित है और जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ना तो टीचर समय पर आते है और यहां तक की बच्चों ने कह दी सच्चाई की मास्टर दो ही है
लेकिन कभी एक आते हैं तो कभी कोई नही आते यही देखने को मिला जब की शाला उपस्थित शिक्षक से पूछा गया तो उन्होंने यह जवाब दिया की एक टीचर अभी बच्चों को कहीं ग्राउंड में खेल के लिए ले गए
यही हवाला देकर डाला गया जबकि वास्तविक स्थिति यह थी कि टीचर स्कूल आए ही नहीं थे तो बताइए आप ऐसे ही में कैसे बच्चों का उज्जवल भविष्य होगा जबकि एक तरफ शासन प्रशासन के लोग दिन और रात एक करके स्कूल की स्थितियों को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और यहां पर उपस्थित टीचर सिर्फ सरकारी पैसे का घर बैठ कर ले रहे है
और शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आया और जब इसी तरह यदि पाठशालाएं संचालित होगी तो बच्चों का भविष्य क्या होगा वहां के सभी ग्रामीण जन जो की शासन प्रशासन से आग्रह करते हुए नजर है कि कोई ना कोई इसमें विचारणीय कदम उठाया जाएगा जिससे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा सके और ऐसे लापरवाह शिक्षकों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई