*बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती अवसर के उपलक्ष्य में एमपीईबी कालोनी से एक भव्य निकाली गई रथयात्रा*
वीरसिंहपुर मध्य प्रदेश

भाजपा के झंडे ने अंबेडकर जयंती पर मचाया बबाल
रिपोर्टर – मध्य प्रदेश हेड के साथ सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
वीरसिंहपुर/पाली
प्राप्त जानकारी अनुसार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती अवसर के उपलक्ष्य में एमपीईबी कालोनी से एक भव्य रथयात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर स्थानीय अंबेडकर तिराहे में संपन्न हुई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के झंडे ने उस समय बबाल मचा दिया जब किसी ने आयोजन के पूर्व बाबा साहब की मूर्ति के ठीक पीछे खंबे में बीजेपी का दो झंडा लगा दिया
जिसे देखकर जयंती कार्यक्रम में शामिल कुछ लोग भड़क गए और बीजेपी के झंडे को कार्यक्रम स्थल के समीप से हटवाने की बात कहने लगे कि जब तक भाजपा का झंडा बाबा साहब की मूर्ति के समीप लगे पोल से नहीं हटवाया जाता तो यह कार्यक्रम संपन्न नहीं होगा। यह विवाद बढ़ता देखकर पुलिस प्रशासन ने मामले को यथाशीघ्र शांत कराया जिसके बाद यह कार्यक्रम आगे बढ़ा। इस दौरान सभी ने बाबा साहब को याद करते हुए उन्हें नमन किया और माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित की।
कार्यक्रम में मंचीय जनसभा भी लगी जिसे संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के मुख्य अभियंता व्ही के कैलासिया नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान उपाध्यक्ष राजेश पटेल पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल समाजसेवी एन.एल. पटेल श्रमिक नेता अमृत लाल विश्वकर्मा राजेश पटेल बीजेपी नेता बहादुर सिंह कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुशवाहा आदि ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन मे प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पाली जनपद अध्यक्ष मनीष सिंह बबलू एस ई सी एल के सुरक्षा अधिकारी के एल चौधरी
पावर प्लांट के सुरक्षा अधिकारी शरद राघव सरपंच संतोष मानिकपुरी जनपद सदस्य सुरेश पनिका देवलाल टेकाम उमेश सिंह मार्को शिव कुमार मालवीय राजेश सिंह सरपंच खेमचंद्र बैगा सहित अन्य मौजूद रहे। विदित होवे कि कार्यक्रम में बीजेपी के झंडा को देखकर दो तीन बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसे मौके में ही समझा बुझाकर पटाक्षेप किया गया।