थाना ऐशवाग पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपों पर की सख्त कार्यवाही
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना ऐशवाग पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपों पर की सख्त कार्यवाही
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
// प्रेस नोट, थाना ऐशबाग//
थाना ऐशवाग पुलिस द्वारा धारा 376(2)(एन),506 भादवि 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी से सोने, चाँदी के जेवरा व नगदी 252350 रु कुल कीमती करीबन 400000 रुपये बरामद किया-
घटना का विवरण- दिनांक 30.09.23 को नावालिग पीडिता थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि विशाल से मेरी दोस्ती इस्टाग्राम से हुई थी, उसने बहला फुसला कर अपनी बातो मे लेकर मुझे अपने घऱ पर बुलाया और बोलने लगा कि मै तुमसे ही शादी करूंगा और मुझे अपनी बातो मे लेकर मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम करता था ।
मैने उसे कई बार मना किया पर वह बोलता था कि तुम परेसान मत होना मै तुमसे ही शादी करूंगा। वह मुझे अपने घर पर कई बार ले जा चुका है तथा उसके घर पर ही मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था ,विशाल ने मुझे बोला कि मुझे कुछ पैसे चाहिये तुम अपने घर से पैसे ला कर मुझे दे दो अगर नही दिये तो मै तुम्हारे पापा, दादी , भाई सबको मार दूंगा तथा खुद भी मर जाऊंग और तुम्हे फसा दूगा। जिससे तुम्हारा नाम बदनाम होगा जिसकी धमकियों से परेशान होकर मैने मेरी दादी के गहनो का डिब्बा उसे दे दिया जिसमे गहने तथा रूपये रखे हुए कहाथे। जिस पर से आरोपी विशाल सेन के विरुद्ध तत्काल अप.क्र 401/23 धारा 376(2)(एन),506 भादवि (5)(एल) पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना मे महज 12 घंटे के अन्दर आरोपी विशाल सेन को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया, जेल वारंट बनने पर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल किया गया ।
पुलिस कार्यवाहीः-
प्रकरण की कायमी के उपरांत घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस पर नगरीय पुलिस भोपाल ,पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये
तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐशवाग श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धरपकड की जाकर प्रकरण के आरोपी विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल को घेराबंदी कर दिनांक 30.10.23 को गिरफ्तार किया गया ।
दौराने विवेचना मे पाया आरोपी द्वारा फरियादिया को डरा डमका कर लिये गये नगदी व सोने चाँदी के जेवरात बरामद करने के लिये दिनांक 04.10.23 से 05.10.23 तक 02 दिवस के लिए मान.न्याया. द्वारा आरोपी विशाल सेन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया
दिनांक 04.10.23 को आरोपी विशाल सेन से विधिबत पूछताछ कर मेमो के आधार पर नगदी 252350 रुपये व सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती करीवन 400000 रुपये को आरोपी की निशादेही पर पुलिस ठीम द्वारा बरामद किया गया व धारा 384 भादवि का ईजाफा किया गया।
गिरफ्तारी आरोपी –
1-विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल
जप्त मशरुकाः-
1-252350 रुपये नगद
2-सोने चांदी के जेवरात
3- कुल किमती करीवन 400000 रुपये
मशरुका बरामद पुलिस टीम- निरीक्षक आशीष सप्रे, उनि गया प्रसाद, प्र.आर.38 लोकेन्द्र, प्र.आर.971 अजय शर्मा , प्र.आर.2897 संतोष मंदरे, प्र.आर.2722 शेख अनीश, प्रआर 1151 राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।