जिला कटनी में केंद्रीय विद्यालय को मिली सौगात, शीघ्र शुरू होगा संचालन
जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला कटनी में केंद्रीय विद्यालय को मिली सौगात, शीघ्र शुरू होगा संचालन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
महापौर ने किया भवन का निरीक्षण, वाटर कूलर देने की घोषणा
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 17 मई।
खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से कटनी जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है।
पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किया जाएगा
जिससे जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।
शनिवार को नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे और केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन के साथ विद्यालय भवन का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण में पार्षद वंदना यादव ओमेंद्र अहिरवार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विद्यालय के संचालन हेतु भवन में 15 कक्षों की आवश्यकता है
जिनकी मरम्मत, रंगाई-पुताई, शौचालय सुधार और पेयजल व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है।
महापौर ने इन कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
छात्रों के लिए शुद्ध और ठंडे पेयजल की सुविधा हेतु महापौर ने एक वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा भी की।