अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
जिला भरतपुर राजस्थान

अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत नदबई कस्बे के हलैना फाटक के पास अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन जानकारी में कहा कि रेलवे ट्रैक पर पड़े मृतक के बैग से पता लगा कि छोकरवाड़ा खुर्द थाना भुसावर का रहने वाला अभिषेक (15) पुत्र देशराज जाटव नदबई के एक निजी विद्यालय में कक्षा 10वीं में पड़ता है। जो कि नदबई के राजकीय अंबेडकर हॉस्टल में रहता है।
नदबई थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
हॉस्टल वॉर्डन खुबीराम सैनी ने बताया कि आज अभिषेक का प्री बोर्ड था।
अभिषेक ने बोला कि उसकी तबीयत खराब है तो मैंने अभिषेक के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिषेक को गांव जाने के लिए छुट्टी दे दो।
मैंने अभिषेक को दोपहर करीब 12 बजे छुट्टी देकर गांव भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता देशराज टाइल्स लगाने का काम करते हैं।
मृतक अभिषेक चार भाई बहन हैं, जिनमें से अभिषेक सबसे बड़ा था।




