*जगदीशपुर खरीदी केंद्र में फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर धान की तौलवाई करवाने वाले किसानों का किया जाएगा पर्दा फास*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*जगदीशपुर खरीदी केंद्र में फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर धान की तौलवाई करवाने वाले किसानों का किया जाएगा पर्दा फास*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत जगदीशपुर खरीदी केंद्र में ग्राम पंचायत जगदीशपुर के किसानों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा कर धान की करवा रहे हैं तौलवाई जिसमें शासकीय पटवारियों की भी है मिलीभगत भोली भाली जनता को लालच देकर उनके खाते और उनका नाम एवं उनके जमीन का नंबर अपने स्वार्थ के लिए फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाकर 2 एकड़ के किसान 300 एकड़ का बन रहे है
मालिक और जिस जमीन का नंबर भूमि स्वामी का नाम दिया है उस व्यक्ति को पता ही नहीं है कि हमारा नाम और हमारा जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर खसरा नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा है और खरीदी केंद्रों में हजार कुंटल धान प्रतिदिन तौलवाई करवा रहा है जिसमें प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है लेकिन अब सच छिपेगा नहीं राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ लेकर आएगा सामने जो गरीबों को लाभ देने की और शासन प्रशासन को खुलेआम गुमराह कर रहे हैं बहुत ही जल्दी सच का पर्दा फास्ट हम करने वाले हैं