Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मधुर महादेव वेयरहाउस में 1.30 करोड़ रुपए का घोटाला का मामला आया सामने

कटनी जिला मध्य प्रदेश

*मधुर महादेव वेयरहाउस में 1.30 करोड़ रुपए का घोटाला का मामला आया सामने*

(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)

शिकायत को लेकर दर-दर भटक रहे अनाज रखने वाले किसान भ्रष्टाचारियों पर नहीं हो रही कार्यवाही

मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कुर्ला थाना अंतर्गत मधुर महादेव वेयरहाउस में 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया था जिसमें संचालक प्रेम शंकर राय की शिकायत पर पुलिस ने मैनेजर राजेश मोतियानी पर अमानत में खयानत का मामला कायम किया l उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिनइस मामले में दूसरा पक्ष वेयरहाउस में अनाज रखने वाले किसानों का है l जो अभी भी दर-दर भटक रहे हैं l ना तो उनकी और से शिकायत दर्ज की जा रही है l और ना ही अनाज दिलाया जा रहा है l

जिसके चलते वे लगातार परेशान हैं l जो संबंधितो ने कलेक्टर महोदय एसपी महोदय एसपी महोदय सहित गृह मंत्री तक को शिकायत पत्र भेजा है lजिसमें उन्होंने मैनेजर के साथ-साथ बेयर हाउस के संचालक के ऊपर भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की है l——————————–10 से 12 लोगों की शिकायत——शिकायत में 1012 किसानों ने बताया कि अनाज बिहार हाउस में रखा था जिसमें सरसों .चना . बटरी आदि थी आवेदक में बालकृष्ण बरसा बरसैया ने सरसों 46 बोरे. माधव सैनी चना 300 बोरे. संतोष कुमार पाठक ने चना 142 बोरे रामकिशोर 139 बोरे चना. अवधेश कुमार पाठक ने 137 बोरे नत्थू बर्मन ने बटरी110 बोरे . राजभक्त 167 बोरे चना. नारायण सिंह 167 बोरे चना वेयरहाउस मैं रखने का जिक्र किया. जिसे संचालक द्वारा वापस नहीं किया गया है l जिसकी कुल कीमत 42 लाख से ज्यादा की बताई गई है l

——————————–चल रहा है इधर उधर का खेल प्रकरण के शुरुआती दौर में वेयरहाउस संचालक ने आरोप लगाया था l कि मैनेजर राजेश मोटवानी ने करीब 30 किसानों से उधार ले रखा है l उसके बदले संबंधितो को वेयरहाउस की पर्ची दे रखा है l जिसमें किसानों का स्टॉक होना बता दिया था इसी आधार पर पुलिस ने मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला कायम किया लेकिन इधर अनाज रखने वाले किसानों का तर्क है lकि संचालक ने बचाव में ऐसा कर रहा है l

मैनेजर के हर हरकत की जानकारी उन्हें थी पर्ची तक में उनके हस्ताक्षर हैं l ऐसे में हुए अपनी बात से पलट रहे हैं l—- वही बीमा कंपनी का कहना है l—–वहीं दूसरी ओर संचालक ने कुछ अखबारों में इश्तहार दिया था कि वेयरहाउस मैं रखे हुए अनाज का बीमा है l जिनके पास पर्ची है l या अन्य दस्तावेज हैं l वेद कुर्ला थाने में पर्ची जमा करा दें ताकि बीमा कंपनी जांच करते हुए उनका भुगतान कर सके लेकिन जब अनाज करता दस्तावेज लेकर पहुंचे तो उन्हें लिखित शिकायत लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला l मीडिया से चर्चा में इफको टोकियो बीमा कंपनी के सर्वेयर द्वारा कहा गया कि इसकी समस्त जिम्मेदारी वेयरहाउस संचालक की है l

आप जिसे माल देंगे उसी से वापस लेंगे सिर्फ कहने से नहीं माना जाएगा कि इतने का नुकसान हो गया बीमा कराना एक अलग बात है l उसे जस्टिफिकेशन के बाद तय होगा बीमा कंपनी कि क्या लायबिलिटी बनती है या नहीं बनती है l——————————–इसको भी शिकायतकर्ता सयंस की दृष्टि से देख रहे हैंl

वे कहते हैं कि जो पुलिस हमारी शिकायत नहीं ले रही है वह किस तरह हमारी मदद करेगी. ———- इनका कहना है l जब वेयरहाउस में गड़बड़ी थी. इसकी शिकायत मैंने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी l जो लोग शिकायत कर रहे हैं l मैनेजर को उधार देने वाले लोग हैं मेरे ऊपर आरोप निराधार है lजिसका वेयरहाउस में अनाज जमा हो रिकॉर्ड है उन्हें बीमा कंपनी भुगतान करेगी.

Related Articles

Back to top button