हरचोका पंचायत अंतर्गत (मवाई-नदी) में चल रहा है अवैध रेत उत्खनन एवं ठेकेदारों की कालाबाजारी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

हरचोका पंचायत अंतर्गत (मवाई-नदी) में चल रहा है अवैध रेत उत्खनन एवं ठेकेदारों की कालाबाजारी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचोका में मवाई नदी का रेता अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है शासन की नाकामी से आज हरचोका में दिन प्रति दिन रेत उत्खनन फल फूल रहा है
रेत उत्खनन होने से ग्राम वासियों ने जब विरोध किया जाता है तो ठेके दार के द्वारा घमकी दी जाती है।
आपलोग सामने आओगे तो गाड़ी के निचे दवा दिया जाओंगे जो आप को करना होगा कर लेना हमारा आपलोग कुछ नही विगाड . सकते हो
रेता उत्खनन मे सासन की मिलि भगत होने से यह रेता की कारो वार चल रहा है। आप लोग हाइबा में किस प्रकार लोड कर के MP मे बेचा जाता है।
आप लोग देख सकते है। जिसमे sdm साहब के सामने लोड होकर निकल जाता है।
जिसमें सरकार किसी भी प्रकार की कोई कारवाही नही होती है। यह लोडिंग जेसीवी ओकलेन मशीन के माध्यम से यह लोडिंग होती है
ग्राम पंचायत अंतर्गत गरीब मजदूरों की आवाज को सुनने वाले सासन न प्रसासन मौन दिखाइ दे रहे है।
यह उत्खनन सालों से चलते आ रहा है इस पर नेता लोगों की दावों के कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज तक mcb ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे कि खाश खबर




