जिला सतना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 28 अप्रैल 2025/ एयरपोर्ट की लम्बाई 1200 मीटर से 1800 मीटर करने और एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
इस दौरान एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आने वाली बाधाओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों से अपेक्षायें बताई जायेगी।
इस आशय का निर्णय कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न एयरपोर्ट अथारिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सोमवार को संपन्न बैठक में लिया गया।
इस मौके पर एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी एटीसी रजनी खातरकर, भरत गोयल, लैण्ड कन्सल्टेन्ट एयरपोर्ट केपी पाण्डेय, एसडीएम राहुल सिलाडिया, तहसीलदार सौरभ मिश्रा, अधीक्षण यंत्री विद्युत पीके मिश्रा, जिला संयोजक आदिम जाति कमलेश्वर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह भी उपस्थित थे।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण की चिन्हित बाधाओं की जानकारी में एटीसी रजनी खातरकर ने बताया कि इनमें एचटी लाइन, एलटी लाइन, स्कूल एवं हास्टल बिल्डिंग, आवासीय भवनों और वृ़क्षों को चिन्हित किया गया है।
एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की बाधाओं को गूगल मैप पर चिन्हित कर लिया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि सतना एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मास्टर प्लान तैयार होने के बाद संबंधित विभागों से अपेक्षाओं के अनुरूप कार्यवाही संपादित की जायेगी।