जमथान स्कूल की मरम्मत के नाम पर पंद्रहवें वित्त की राशि का दुरुपयोग, गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान स्कूल की मरम्मत के नाम पर पंद्रहवें वित्त की राशि का दुरुपयोग, गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ राज्य
एमसीबी जिला भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान की पूर्व माध्यमिक शाला में मरम्मत कार्य के नाम पर पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि स्कूल की मरम्मत के लिए शासकीय राशि का आहरण तो कर लिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्य धरातल पर नहीं हुआ।
विद्यालय के प्रधान पाठक ने बताया कि इस विषय में बीआरसी कार्यालय को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग की ओर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ग्राम पंचायत द्वारा कागजों में मरम्मत कार्य दर्शा दिया गया, जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि स्कूल की इमारत आज भी बदहाल है।
विद्यालय में गरीब, मजदूर और किसान परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
स्कूल की खिड़कियाँ, दरवाजे, पंखे और बल्ब तक चोरी हो चुके हैं। बारिश के दिनों में कमरों में पानी भर जाता है जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है।
वहीं शासन का दावा है कि विकास कार्य लगातार जारी हैं,
लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए
ताकि भविष्य में बच्चों की शिक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके।