*जिला कलेक्टर ने यूपीएससी एवं एमपीपीएससी छात्र-छात्राएं के लिए ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग क्लासेज 17 जनवरी से किया संचालित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने यूपीएससी एवं एमपीपीएससी छात्र-छात्राएं के लिए ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग क्लासेज 17 जनवरी से किया संचालित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में -25 जनवरी 2022/ को कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 17 जनवरी 2022 से सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक जूम एप पर आन लाइन संचालित की जा रही है।
सायं 4 बजे से 4.40 बजे तक भूगोल पर लेक्चर रामलखन मीणा, 4.40 बजे से 5.20 बजे तक करंट अफेयर्स पर लेक्चर सोनू प्रजापति और सायं 5.20 बजे से सायं 6 बजे तक मध्यप्रदेश पर लेक्चर रामलखन मीणा द्वारा नियमित लिया जा रहा है। इस निःशुल्क आन लाइन लेक्चर से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे आधा सैकड़ा छात्र छात्राएं लाभ उठा रहे हैं।
21 January ( Friday) से जूम क्लाउड मीटिंग एप पर ऑनलाइन क्लासेज 4:00 से 5:00 तक नए विद्यार्थियों के लिए बेसिक विषय आधारित रहेगी।
5: 10 से 6:00 बजे तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आधारित एमपी की क्लास रहेगी।
इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी ज्वाइन कर सकते हैं



