*स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र का आधार है :- दीपक गुर्जर*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र का आधार है :- दीपक गुर्जर*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया इंदरगढ़:- नेहरू युवा केंद्र दतिया, के जिला अधिकारी कपिल सेन और लेखाधिकारी गौरीशंकर शर्मा
के निर्देशानुसार 21 जून 2023 को 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पर वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग के उपलक्ष में शहीद भगतसिंह युवा मंडल इंदरगढ़ और नगर विकास प्रस्फुटन समिति इंदरगढ़ के सदस्यों ने दतिया रोड स्थित नगर परिषद इंदरगढ़ मैं सुबह प्रातः 6:00 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी प्रतिभागियों ने ओम मंत्र के उच्चारण के साथ किया | योगाभ्यास के इस आयोजन में शहीद भगत सिंह युवा मंडल,नगर विकास प्रस्फुटन समिति इंदरगढ़ के सदस्य , पत्रकार गण, नागरिकों और नगर परिषद इंदरगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारी की सहभागिता रही।
जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों में योगाभ्यास का लाभ उठाया। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित प्रतिभागियों ने सीधे प्रशासन का लाभ उठाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय के उद्बोधन को सुना। तत्पश्चात 7:00 बजे से योग प्रशिक्षक शिक्षक बिपिनबिहारी मिश्रा और मंडल के अध्यक्ष दीपक गुर्जर सेरसा के द्वारा योगाभ्यास एवं प्राणायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और प्रतिदिन योगाभ्यास की शपथ ली।
इस अवसर गौरी शर्मा, प्रियांशु, युवराज ,रोहित, नमन , समाजसेवी विनोद उपाध्याय, दीपक भदकारिया, पार्षद अनार सिंह यादव ,पार्षद प्रतिनिधि चरणदास केलारे , नगर परिषद से इंजीनियर नंदकिशोर गोस्वामी,लेखाधिकारी अनुराग भार्गव, प्रभारी नीरज छारी , आदि लोग उपस्थित |