*धीरपुरा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दबंगई से घर में घुसकर महिला के साथ की जमकर मारपीट रक्षक ही बनी भक्षक*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*धीरपुरा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दबंगई से घर में घुसकर महिला के साथ की जमकर मारपीट रक्षक ही बनी भक्षक*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट )
*थाना प्रभारी रिचा दुबे ने की महिला के साथ मारपीट महिला ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार*
मध्य प्रदेश दतिया जिला तहसील इंदरगढ़ के अंतर्गत धीरपुरा थाना प्रभारी रिचा दुबे ने अपने थाने के पुलिस बल के साथ पहुंची ग्राम जेतपुरा निवासी महिला सूरज बेवा पत्नी स्वर्गीय शतानंद गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को आवेदन दीया जिसमें महिला ने बताया कि मेरे परिवार जन से पूछताछ करने हेतु मेरे घर आई थी धीरपुरा थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ जिन्होंने गेट तोड़ दिए गए और मेरा घर गृहस्ती का सारा सामान बिखेर दिया गया जब मैंने उनसे कहा कि आप यह सब क्या कर रहे हो मेरा सामान बिखेर दिया मेरे गेट तोड़ दिए तो
उन्होंने मेरे साथ मारपीट करने लगी यह कहकर कि तू मेरे मुंह लगती है श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी आपसे विनम्र निवेदन है कि इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए