Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला उमारिया पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस ने लूट करने वाले अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार

जिला उमरिया मध्य प्रदेश

जिला उमारिया पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस ने लूट करने वाले अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला उमरिया पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा आदतन अपराधियों / गुंडा बदमाशों की दिनचर्या पर लगातार नजर बनाये रखते हुये अपराध कारित करने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गये है ।

निर्देश के पालन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आदतन अपराधी प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी जिसे पूर्व में कारित अपराध के संदर्भ में माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी

जो कि करीब 20 दिन पूर्व जमानत की शर्तो पर जेल से बाहर आया था । आरोपी द्वारा हॉल ही कारित लूट की 2 घटनाओं में पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिसे 28 सितंबर 2024 की दरमयानी रात कड़ी मेहनत से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

दिनांक 9 सितंबर 2024 एवं 28 सितंबर 2024 को आरोपी द्वारा फरियादी क्रमशः सूर्या तिवारी एवं महाकाल लिकर्स कंपनी कार्यालय लालपुर के कर्मचारियों के साथ शराब पीने के लिये पैसो की मांग कर न देने पर गाली गलौच कर मारपीट करना व पैसे न देने पर लूट कारित करने एवं मुफ्त में शराब लेने के लिये लिकर्स कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 9 सितंबर 2024 को अपराध क्रमांक 477/24 धारा 296,115(2),351(3),119(1) एवं दिनांक 28 सितंबर 2024 को अपराध क्रमांक 492/24 धारा 296,115(1),351(3) कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी द्वारा कारित पहली ही घटना के बाद से पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये

परंतु आरोपी काफी शातिर होने के कारण फरार होने में सफल रहा अगली घटना की जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा पूरी रात मेहनत कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी के वारंटी प्रतीक सिंह (आरोपी प्रशांत सिंह का भाई) को भी गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, उनि बृजकिशोर गर्ग चौकी प्रभारी सिविल लाईन, उनि अल्का पटेल, उनि सत्यदेव यादव, सउनि पीयूष गौतम, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि सुभाष यादव, सउनि बाबूलाल, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. आदर्श, प्रआर. शिषिर, प्र.आर.प्रकाश, प्र.आर. सतेन्द्र, प्र.आर. जयप्रकश, प्र.आर. राजेन्द्र आर. नीलेश, आर. भूपेन्द्र, आर. सैयद मैराज, आर.कृष्णा कापसे ने आरोपी के छिपे होने की संभावित जगहो की घेराबंदी कर उसके भागने पर उसके पीछे दौड़कर कड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका अदा की ।

Related Articles

Back to top button