Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला प्रभारी मंत्री ने बेरमा में किया स्व-सहायता समूह की तीन इकाईयों को उद्घाटन*

सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला प्रभारी मंत्री ने बेरमा में किया स्व-सहायता समूह की तीन इकाईयों को उद्घाटन*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 नवंबर 2022 को प्रदेश के वन एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैहर-कटनी रोड पर स्थित बेरमा गांव में आजीविका मिशन की 3 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थापित की गई इकाईयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने समूह की महिला सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आजीविका मिशन की बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहीं हैं।

स्वयं के रोजगार संसाधनों से वे अपने परिवार की आजीविका बखूबी चला रही हैं। समूहों से जुड़ने पर उनमें आत्मनिर्भरता और आर्थिक समृद्धि का भाव भी स्पष्ट दिखता है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूहों की बहनों की एक ही रंग की वेशभूषा से पूरे समूह में समानता का भाव आता है। उन्होने स्व-सहायता समूहों को टमाटर के प्रसंस्करण के अलावा बेरमा और इटमा गांव में करेला एवं अन्य सब्जियों की भी प्रसंस्करण की इकाईयां लगाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना जिले में 11 हजार 52 स्व-सहायत समूह अब तक गठित किये गये हैं। जिनमें सदस्य लगभग 17 हजार दीदियां अब लखपति क्लब में शामिल हो चुकी है। उन्होने कहा कि अब तक अकेले मैहर जनपद में 21 हजार महिलायें और बेरमा गांव में 412 महिलायें आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह आंदोलन से जुड़ी हैं। स्व-सहायता समूह की ये दीदियां न केवल आत्मनिर्भर हुई हैं, बल्कि अपने परिवार की आजीविका को चलाने का एक सशक्त माध्यम शुरु किया है।

प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने बेरमा में स्व-सहायता समूह की सदस्य कमला साहू के आजीविका कर्मा बीज भंडार और आरती कमलेश साहू के सब्जी बिक्री की इकाई आजीविका फ्रेश का उद्घाटन किया और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनकी सफलता के बारे में जानकारी ली। उन्होने स्व-सहायता समूह की सदस्य सुनीता बाई साहू के डीजे रोड लाईट टेंट हाउस बेरमा की इकाई का भी शुभारंभ किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डीएफओ विपिन पटेल, एसडीएम एचके धुर्वे, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, श्रीकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button