मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह कुम्हारी की अध्यक्ष बिना बच्चों के चला रही है मध्यान भोजन/पढ़िए क्या है सच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश

*मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह कुम्हारी की अध्यक्ष बिना बच्चों के चला रही है मध्यान भोजन/पढ़िए क्या है सच*
(सतना जिला से ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में, मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लीलावती पटेल के द्वारा चलने वाले मध्यान भोजन सही समय पर नहीं खुलता और मीनू के हिसाब से गरीब हितग्राही बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल पाती आप स्वयं देख सकते हैं जब मध्यान भोजन में जाकर देखा गया तो बच्चों का पता नहीं और कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम पटेल भी ड्यूटी में उपस्थित नहीं थी जानकारी देते हुए सहायिका श्रीमती रन्नू पटेल ने कहा आज नहीं आई है जबकि सूत्रों के द्वारा बताया जाता है कि वह अपने ड्यूटी को लेकर ऐसे लापरवाही अक्सर ही करती रहती हैं
सिर्फ सहायिका के ही भरोसे चल रहा है मध्यान भोजन टाइम लगभग 12:30 बजे हुआ था इससे साफ होता है जब गरीब हितग्राही बच्चों को मध्यान भोजन के द्वारा प्रशासन की दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता इसीलिए कोई भी मां बाप अपने बच्चों को भेजते ही नहीं है
क्योंकि मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार होते हुए ही चला आ रहा है ऐसे कई सूत्रों ने जानकारी में बताया जिसकी कई बार खबरों के माध्यम से उच्च अधिकारियों को जानकारी भी दी गई लेकिन आज दिनांक तक ऐसे लापरवाह मध्यान भोजन चलाने वाली स्व सहायता समूह पर अमरपाटन का प्रशासन कोई कार्यवाही करना ही नहीं चाहता और चली हुई खबरों को अनदेखा कर देता है इससे भ्रष्टाचारियों के हौसले और बुलंद होते हैं इसी वजह से गरीब हितग्राही बच्चों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता