*ऐसी क्या मजबूरी हुई जो 15 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारण अज्ञात
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

15 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारण अज्ञात
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/जिला मुख्यालय के अनूपपुर कोतवाली अंतर्गत 10 कि.मी.दूर स्थित ग्राम बैरहनी टोला ग्राम पंचायत ताराडाड निवासी जमीलउद्दीन उर्फ महाजन मुसलमान की 15 वर्षीय पुत्री ने गत शाम 14 जुलाई 2021 को अपने घर में दुपट्टा से अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा बालिका को फांसी से उतारकर कोतवाली अनूपपुर में घटना की सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके का शव पंचनामा कर साक्षीयों के कथन लेकर मृतिका के शव का परीक्षण जिला चिकित्सालय के चिकित्सक से कराने बाद कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की जांच प्रारंभ की ! इस दौरान परिजनों ने बताया कि घर पर वृद्ध मां रही है
जो अन्य कामों में व्यस्त रहें तभी अज्ञात कारणों से बालिका द्वारा घर के अंदर बढ़ेरी मे अपने ही दो दुपट्टे को जोड़कर फांसी लगा ली जिसकी जानकारी मिलने पर आनन – फानन में परिजनों द्वारा शायद जीवित हो इस उद्देश्य से फांसी लगाया हुआ
दुपट्टा काटकर शव को घरवालों ने नीचे रखा परंतु उसे मृत होना पाए जाने के कारण तुरंत कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी गई थी। आगे की विवेचना व अन्य कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।