*अनूपपुर एवं कोतमा में नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा कार्य का प्रेक्षक चतुर्वेदी ने लिया जायजा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अनूपपुर एवं कोतमा में नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा कार्य का प्रेक्षक चतुर्वेदी ने लिया जायजा
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/07 जून 2022/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनूपपुर जिले के लिए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत अनूपपुर एवं कोतमा में नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा (जांच) कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी तथा लाईजनिंग ऑफीसर आबकारी उप निरीक्षक उईके उपस्थित थे।
प्रेक्षक चतुर्वेदी ने संवीक्षा के दौरान अधिकारियों तथा उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए संवीक्षा प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। प्रेक्षक चतुर्वेदी द्वारा सम्पूर्ण प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।