*आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बनाए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बनाए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री
जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
जिले के 2773 हितग्राहियों को 24 करोड़ 28 लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरित
प्रतीक स्वरूप 121 हितग्राहियों को 380.36 लाख रूपये का जनप्रतिनिधियों ने किया ऋण वितरण
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/12 जनवरी 2022/
प्रदेश के युवा वर्ग को रोजगार एवं स्व रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिन बुधवार को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सम्बोंधित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोंधन में कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी युवा वर्गाें को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने एवं उन्हें स्व- रोजगार से जोड़ने के लिए 16 नवम्बर 2021 से लगातार प्रयास किये जा रहे है और शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न बैंको के समन्वय एवं सहयोग से प्रदान किये जा रहे है। प्रदेश में अभी तक लगभग 5 लाख 26 हजार पात्र युवा हितग्राहियों को रोजगार एवं स्व रोजगार के लिए बैंको से ऋण उपलब्ध कराया गया।
वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोंधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना होगा इसके लिए आठ सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में कार्य करना होगा जिसमें रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार के लिए समन्वित प्रयास, निवेश को बढावा देकर कारखानों की स्थापना, नया र्स्टाटअप को बढावा, सहकारिता एवं कृषि आाधरित रोजगार को नये संसाधनों एवं टेक्नोलॉजी से सुसजित करना, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन को बढाकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में हर माह जिला एवं ब्लाक स्तरीय रोजगार मेलें का आयोजन कर अधिक से अधिक लोंगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि लोंगो को इस तरह आर्थिक रूप से मजबूत करें कि वे रोजगार स्थापित कर अन्य लोंगों को रोजगार प्रदान कर सकें। मुख्यमंत्री ने एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित उत्पाद को बढावा देने के लिए सभी प्रयास करने का सुझाव दिया जिससे हम सभी लोकल फॉर वोकल को प्राथमिकता के आधार पर बढावा देकर स्थानीय उत्पादों का निर्यात कर सकें। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के रीवा, टीकमगढ़ सहित अन्य जिलों के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए बैंको से ऋण प्राप्त करने वाले एवं स्व रोजगार को बढावा देने वाले नये युवा उद्यमियों से चर्चा की और कहा कि हम सब मिलकर नये मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत मध्यप्रदेश की स्थापना का जमीनी स्तर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
छोटे-छोटे एवं कुटीर उद्योग तथा ग्रामोद्योग से रोजगार एवं स्वरोजगार को मिले बढावा अमिता चपरा –
इस अवसर पर आयोजित स्थानीय मानस भवन में कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम अमिता चपरा ने कहा कि युवा वर्ग को स्व रोजगार एवं रोजगार से जोड़ने का प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह अभिनव प्रयास है इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों को समन्वित सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक जनहितकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को रोजगार एवं स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग, कुटीर उद्योग, ग्रामोद्योग बढ़े ऐसा प्रयास किया जाए और जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र हितग्राही को मिले जिससे जिला युवा वर्ग को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें।
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिहं मरावी ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में हमारी आर्थिक गतिविधियां बहुत अधिक प्रभावित हुई और उसे मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जिले के युवाओं को रोजगार एवं स्व रोजगार मिले जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और वे स्वयं रोजगार प्राप्त कर स्वरोजगार की स्थापना कर नये लोगों को रोजगार दे सकें।
दिन बुधवार को जिले के कुल 2773 हितग्राहियों को 2428.67 लाख रूपये का ऋण शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत दिया गया। आज स्थानीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा 121 हितग्राहियों को 380.36 लाख रूपये का प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया गया।
भोपाल से मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्बोंधन को स्थानीय मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, रिजलन मैंनेजर सेंट्रल भगवान लालवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, प्रबंधन लीड़ बैंक एस.सी. माझी, परियोजना अधिकारी आजीविका विष्णूकांत विश्वकर्मा, अध्यक्ष बीजेपी कमलप्रताप सिंह, समाजसेवी राजेश्वर उदांनिया एवं संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी, बैंको के ब्रांच मैनेजर एवं योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने देखा एवं सुना। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।