भरतपुर विकासखंड-अधिकारियों की (मेहरबानी) से (कंजिया-पंचायत) में भ्रष्टाचारियों के हौंसले बुलंद
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड-अधिकारियों की (मेहरबानी) से (कंजिया-पंचायत) में भ्रष्टाचारियों के हौंसले बुलंद
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान कंजिया
में भ्रष्टाचार की पोल खुलते हुआ नजर आ रही है पर शासन की नजर में मौन
शासन की जो भी योजना आते है कागज में बनाया जाती है धरातल में कुछ नहीं दिखाई
दे रही है
सरकार दावा जो कर रही है वह किसी भी ग्राम पंचायत में जांच कराई जाए जो भ्रष्टाचार न हुआ हो जिसमें सरपंच सचिव इंजीनियर रोजगार सहायक की मिली भगत
से ग्राम पंचायतों में बिना बैठक प्रस्ताव पंजी पारित हो जाता है
जब कार्य चालू होता है तो ग्राम के लोगों जानकारी होती है
जिसमें विकासखंड अंतर्गत बहुत से कार्यों को पेपर के माध्यम से उजागर किया गया पर भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं होती है इसमें पूरा शासन की मिली भगत है
जिसमें सरपंच सचिव मिलकर अपने निजी फायदे के लिए कार्य
करा कर बिना बैठक के प्रस्ताव पारित हो जाते हैं और पैसा निकल जाता है ग्राम के पांचों को जानकारी नहीं मिलती है
जब की सरपंच पंच बैठक करके प्रस्तावों को पारित करते है
लेकिन किसी भी ग्राम पंचायतों में बिना अनुमति की ही पैसा निकल जाता है बैठक की जरूरत नहीं होती है