*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस*
(पढ़िए जिला पन्ना ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
जिला पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने स्थानीय चुनाव के लिए सौंपे गए दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर चार अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं चुनाव के लिए एआरओ नियुक्त किए गए डॉ. सी.सी. शुक्ला और शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज के लेखापाल संतोष कुमार मौर्य को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्हन के वार्ड क्रमांक 04 और 05 में पंच के निर्विरोध निर्वाचन पश्चात प्रारूप 24 में निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी करने के बावजूद वार्ड क्रमांक 04 के लिए प्रारूप 8-क जारी कर मतपत्र मुद्रित कराने पर नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह लोक निर्माण विभाग पीआईयू के लेखा अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह को नोटिस जारी किया गया है। लेखा अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत शासकीय प्रेस भोपाल से नगर पालिका परिषद पन्ना के मतपत्र मुद्रण की प्रूफ रीडिंग उपरांत मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन लेखा अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 14 की प्रूफ रीडिंग में दो अभ्यर्थियों के नाम छोड़कर मतपत्र मुद्रित करवाया गया। चेकिंग में त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर मतपत्र का पुनः मुद्रण कराना पड़ा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू नागर को नगरीय निकाय आम चुनाव के दृष्टिगत स्थापित कन्ट्रोल रूम में गत 30 जून से बगैर सूचना के निरंतर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समय सीमा में कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।