Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहॉकीहोम

*मजदूरों का हक डकार रहे हैं पंचायत के जिम्मेदार, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक से परेशान ग्रामवासी*

जनपद पंचायत जयसिंह जिला शहडोल मध्य प्रदेश

*मजदूरों का हक डकार रहे हैं पंचायत के जिम्मेदार, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक से परेशान ग्रामवासी*

शहडोल।जयसिंहनगर जनपद पंचायत भर्री में इन दिनों काम चल रहा है लघु तालाब निर्माण का जोकि सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरों का पेट मारकर मनरेगा के काम से निकाली गई राशि को आहरण कर जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जबकि यह कार्य ग्राम पंचायत हितग्राही मूलक को करना चाहिए यह उचित नहीं है ग्राम पंचायत भर्री का  मामला है इसमें ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों कि मिलीभगत चल रही है लघु तालाब निर्माण कार्य में हितग्राही नाम रामशरण पिता थनुआ पाव निवासी ग्राम पंचायत भर्री है अब देखना है कि जो कार्य मनरेगा के तहत होना चाहिए था उसमें मशीन से काम करवाया जाता है तो क्या लापरवाह जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही होता है कि फिर ऐसे ही मजदूरों से होता रहेगा खिलवाड़ जब इस मामले की जानकारी साइड इंजीनियर खान से किया गया तो उन्होंने कहा मैं बोला था कि जहाँ पर मिट्टी हार्ड होगी वहाँ आप मशीन से काम करवा सकते हैं लेकिन शुरू से ही मशीन लगवा दिए है मै आकर जांच करुंगा अभी मै शहडोल मिटिंग पर हूँ

*ग्राम पंचायत पतेरिया टोला का रोजगार सहायक प्रभात नामदेव के मनमानी रवैया का खामियाजा भुगत रहे बी पी एल कार्ड धारी*

*सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर भी नही हो रहा है कोई सुनवाई शिकायत नंबर 13352745 है*

पूरा मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पतेरिया टोला बुधसार का है 2017 में 243/3750 बना था बीपीएल राशनकार्ड  जिसमें शिकायत कर्ता को पहले 30 किलो राशन मिल रहा था अभी पिछले दो महीने से कोटेदार के द्वारा राशन कम दिया जा रहा है कोटेदार के द्वारा बताया गया है कि आपका कार्ड से एक व्यक्ति का नाम कट गया है आप ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक से संपर्क करे रोजगार सहायक प्रभात नामदेव से संपर्क किया गया उनके द्वारा सभी का आधार कार्ड और समग्र आईडी लिया गया है दो महीना बीत जाने के बाद भी आवेदक का समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया है रोजगार सहायक के द्वारा बीपीएल राशनकार्ड धारी परेशान है।

*देखिए शहडोल संभाग जनपद पंचायत जयसिंहनगर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button