*हैंडपंप में मां से बोलकर नहाने गई मासूम बच्ची हुईं लापता परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*हैंडपंप में मां से बोलकर नहाने गई मासूम बच्ची हुईं लापता परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
जिला अनूपपुर एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले थाना राजेंद्र ग्राम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना की रहने वाली महिला दीना सोनवानी ने दिनांक 20 6 2021 को थाना आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके दो बच्चों में से छोटी बच्ची जिसकी उम्र 12 वर्ष है वह बीते दिनांक को शाम के करीब 4 बजे हैंड pump में नहाने बोलकर घर से गई और वापस नहीं आई साथ अकेली रहती है नाबालिक बच्ची के गुम हो जाने के बाद आसपड़ोस सहित रिश्तेदारों से संपर्क किया गया किंतु बच्ची का कहीं पता न चल सका महिला ने शक जाहिर करते हुए बताया कि उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर कोई ले गया है थाना राजेंद्र ग्राम Police ने शिकायत पर अपराध धारा363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है
(तहसील जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)