*जिला अनूपपुर के बिजुरी कोयलांचल में बिना लीज केअवैध पत्थर तोडाई कर राजस्व की लाखों की चोरी रोकने में प्रशासन रहा नाकामयाब*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
**उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार**
👉 *कोयलांचल में बिना लीज केअवैध पत्थर तोडाई कर राजस्व की लाखों की चोरी रोकने में प्रशासन नाकाम* 👈
👉 *कोयलांचल में बिना लीज केअवैध पत्थर तोडाई कर राजस्व की लाखों की चोरी रोकने में प्रशासन नाकाम* 👈
👉 **संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से अनूपपुर** 👈
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
👉 *अनूपपुर/बिजुरी* 👈
बिजुरी क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है और उन्ही आदिवासियों की भूमि को क्रेशर संचालकों के द्वारा चंद पैसों का लालच देकर उनकी जमीनों के लीज पर लेकर पत्थर संम्पदा का दोहन करते हैं और अधिकांश क्रेशर संचालकों के पास पत्थर खदानों की लीज तक नहीं है नेतागिरी का धौंस दिखाकर रात के अंधेरे में शासकीय भूमियो से अवैध पत्थर तोडाई करवाते हैं और तो और बांउड्री बाल तक नहीं है.क्रेशर की डस्ट से स्थानीय आदिवासियों को महामारी जैसी बीमारियों से भय बना रहता है शासन इन अवैध पत्थर परिवहन करने वाले राजस्व की चोरी रोकने में नाकाम
जबकि शासन के स्पस्ट निर्देश है कि बिना बांउड्री बाल बने बिना क्रेशऱो का संचालन नहीं होगा लेकिन बिजुरी क्षेत्र के डोगरिया में संचालित क्रेशरो संचालकों के द्वारा नहीं किया जाता खनिज नियमों का पालन।
**रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट**




