*चिरिमिरी के साजा पहाड़ रोड नजर आये दो तेंदुआ*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

कोरिया
चिरिमिरी के साजा पहाड़ रोड मे देखे गये दो तेंदुआ
1. वार्ड नंबर 1 में देखे गए दो तेंदुए
2. स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो
एंकर- कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी शहर के वार्ड नंबर एक साजापहाड़ रोड में देखे गया दो तेंदुआ
इस बात खबर तब हुइ जब रात के समय लगभग 10:00 से 11:00 के बीच व्यापारी गण जब चिरिमिरी से मनेद्रगढ सामान लेने जाते हैं तो उन्हें साजापहाड़ के रास्ते में दो तेंदुआ रोड पर दिखाई दिए
आपको बता दें ऐसा लोगों का मानना है कि कुछ दिन पहले कोरिया कॉलरी में 12 बकरियों की जान लेने वाला यही दो तेंदुए हो सकते हैं
जब चिरिमिरी वन परीक्षेत्र अधिकारी सूर्यदेव सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हां मुझे इस बात की जानकारी है कि दो तेंदुआ दिखे हैं और हमने अपने पूरे टीम के उस स्थान का जायेजा के लिये भेजा है!!
कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुवे की रिपोर्ट