*लम्बे समय से बड़े विद्युत बकायादारों को जारी किये गये कुर्की वारंट*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

लम्बे समय से बड़े विद्युत बकायादारों को जारी किये गये कुर्की वारंट
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जैतहरी वितरण केन्द्र के अंतर्गत लम्बे समय से विद्युत बिलों का भुगतान नही करने वाले बड़े बकायादारों समोली बैगा निवासी लहरपुर रुपये 25311, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा निवासी धनगवां रुपये 17811, नवलु कोल निवासी दर्रीटोला रुपये 11684, जेठू कोल निवासी अमगवां रुपये 11490, विक्की चौधरी निवासी ख़ैरिटोला रुपये 15996 और रामनिवास चौधरी निवासी भैना डोंगरी को रुपये 28973 के लिए कुर्की वारंट जारी किया गया। उनके द्वारा पदेन तहसीलदार कार्यालय में वारंट में दर्शायी गयी पेशी तारीख तक बकाया विद्युत राजस्व जमा नही करने पर उनकी चल संपत्तियां कुर्क करके शासन के बकाया विद्युत राजस्व की वसूली की जावेगी।