जिला अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड़ सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान सुश्री सिंह ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, राजस्व वसूली, अतिक्रमण, धारणाधिकार के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें। साथ ही आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें।
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें
क्योंकि इसी से जिले की रैंकिंग तय होती है। साथ ही कहा कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में उन्होंने रबी उपार्जन को व्यवस्थित रूप में संपन्न करने के निर्देश भी दिये और कहा कि इसमें सभी संबंधित अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहें।