इटामडा गांव में पत्नी को लेने पहुंचा (दामाद) तो (सासुरल) वालों ने पेट्रोल डालकर किया (आग) के हवाले (थाना) में दर्ज हुई शिकायत
भरतपुर जिला राजस्थान

इटामडा गांव में पत्नी को लेने पहुंचा (दामाद) तो (सासुरल) वालों ने पेट्रोल डालकर किया (आग) के हवाले (थाना) में दर्ज हुई शिकायत
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत भुसावर के गांव इटामडा में पत्नी को लेने ससुराल आये दामाद की पेट्रोल डाल आग लगाकर हत्या कर देने के आरोप में पुलिस ने पत्नी, सास तथा ससुर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को गांव इटामडा में पत्नी को लेने ससुराल आये नांगल लॉट थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी निवासी मनीराम को 31 अक्टूबर को 70 प्रतिशत जली हालत में सीएचसी भुसावर से आरबीएम अस्पताल भरतपुर को रैफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान मनीराम की मृत्यु हो गई।
इस मामले में आरोपी 50 वर्षीय ससुर लक्ष्मीनारायण पुत्र बालू, 45 वर्षीया सास श्रीमति अंगूरी पत्नी लक्ष्मीनारायण व 21 वर्षीया पत्नी मौमस पत्नी मनीराम पुत्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत निवासी इटामडा थाना भुसावर को गिरफ्तार किया गया है।