विद्युत विभाग कॉलोनी के पीछे आईएचएसडीपी योजना के मकान पर अवैध कब्जा धारियों का हो रहा है गुज़ारा सूत्रों ने दी जानकारी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग कॉलोनी के पीछे आईएचएसडीपी योजना के मकान पर अवैध कब्जा धारियों का हो रहा है गुज़ारा सूत्रों ने दी जानकारी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में विद्युत विभाग कॉलोनी के पीछे बने आईएचएसडीपी योजना के मकान में अधिकांश लोग अवैध कब्जा करके रह रहे हैं जानकारी सूत्रों के अनुसार पता चला है जब उनसे संपर्क किया गया
आप लोग यहां किस आधार पर रह रहे हैं तो बताया कोई संगीता निषाद महिला द्वारा दो-दो हजार रुपए लेकर लोगों को इन मकानों में कब्जा कराया जा रहा है साथ ही कई बार नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद इस दिशा में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है
ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत से आईएचएसडीपी योजना में 90% लोग अवैध रूप से रह रहे हैं ना तो इनको शासन की ओर से आवंटन है और ना ही इनका द्वारा आईएचएसडीपी योजना की जमीन में कब्जा बना हुआ है
जबकि जरूरतमंद लोग जिनके आवेदन पुराने पड़े हुए हैं और उन्होंने 25 25000 रुपए की राशि भी नगर निगम में जमा की हुई है
परंतु उनको आज तक आवंटन नहीं किया गया मेरा मान्य कलेक्टर महोदय से अनुरोध है
इस दिशा में संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारियों को दंडित करते हुए जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उनसे यह आवास या तो खाली कराई जावे या उनसे राशि जमा करके उन्हें विधिवत आवंटित किया जावे जिससे लाखों रुपए की राजस्व हनी नगर निगम को उठानी पड़ रही है उसे बचाया जा सकेश्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1
ऐसे बहुत से लोग अवैध कब्जा किए हैं और काफी लोगों से पैसा लेकर इंदिरा आवास के मकान में रख्या जा रहा है गलत तरीके से किराया वसूली चल रही है
जिसमें सरकारी मकान का कोई भी किराया लेने का नहीं बनता नगर निगम सो रही है कोई ध्यान अधिकारी नहीं दे रहे हैं क्या इसमें अधिकारी भी मिले हुए हैं
इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है मकान का दो से 4 000 200 से 4000 तक लेकर मकान में कुछ कॉलोनी के लोग रखवा रहे हैं
अगली डलवा के धमक के कि हमारा नाम कि हमारा नाम किसी को नहीं बताना