भरतपुर में विधायक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की मौजूदगी में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर हुई चर्चाएं
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर में विधायक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की मौजूदगी में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर हुई चर्चाएं
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
कंजिया गांव में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
मुख्य शीर्षक कंजिया में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, जनता की आवाज़ बना प्रशासन
विधायक जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर हुई चर्चाएं
छत्तीसगढ़ राज्य जिला (MCB) भरतपुर
विकासखंड अंतर्गत ग्राम कंजिया में शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।।
इस शिविर में स्थानीय सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और आमजन की सहभागिता रही।
मौके पर माननीय विधायक महोदय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान पेयजल संकट, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, तथा ग्रामीणों से जुड़े अन्य मुद्दों पर सीधी बातचीत कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
विधायक महोदय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा
स्टेडियम निर्माण की हुई घोषणा
जनप्रतिनिधियों की मांग पर ग्राम कंजिया में स्टेडियम निर्माण की घोषणा भी की गई, जिससे युवाओं को खेलकूद के बेहतर अवसर मिल सकें।
यह घोषणा ग्रामीणों में विशेष उत्साह का कारण बनी।
जनता की आवाज़ बना शिविर
शिविर के माध्यम से प्रशासन ने एक बार फिर यह संदेश दिया
शासन आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और समाधान के लिए तत्पर भी जनता की आवाज़ बनकर उठे इन मुद्दों को न केवल सुना गया, बल्कि समाधान की दिशा में तत्परता भी दिखाई गई।