*बिरला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की खत्म हुई इंसानियत गर्भवती महिला का 40हजार ₹ जमा करवा कर इलाज के दौरान मृत्यु परिजनों ने शव लेने से किया इनकार*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*बिरला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की खत्म हुई इंसानियत गर्भवती महिला का 40हजार
₹ जमा करवा कर इलाज के दौरान मृत्यु परिजनों ने शव लेने से किया इनकार*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश जिला सतना में बिरला हॉस्पिटल में कुछ डॉक्टरों की खत्म हुई इंसानियत
पीड़िता गर्भवती महिला की उपचार के दौरान हुई मौत,परिजनों शव लेने से किया इनकार,डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
सतना – सिंहपुर क्षेत्र के गुप्ता परिवार की महिला गर्भवती थी। दोपहर 2 बजे भर्ती कर बिरला अस्पताल में जमा करा लिए गए 40 हजार रुपए। किसी परिजन को भी महिला के पास जाने नही दिया गया।

रात में जब परिजनों ने रीवा ले जाने की बात कह रेफर करने को कहा तो बता दिया कि महिला की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मृत महिला का किया जाता रहा इलाज
शव लेने से इंकार कर अस्पताल में धरने पर बैठे परिजन, शारदा हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर का हैं मामला।रागिनी गुप्ता है
पीड़ित महिला का नाम,गर्भ में थे जुड़वा बच्चे।
फिलहाल पतेरी में रहता है परिवार।




