अधारताल में लोकसभा चुनाव को लेकर दिव्यांगजनों को दिलाई गई मतदान करने की शपथ
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

अधारताल में लोकसभा चुनाव को लेकर दिव्यांगजनों को दिलाई गई मतदान करने की शपथ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत अधारताल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाई जा रही शपथ
स्वीप की गतिविधियों में आज मंगलवार को सी एम राइज स्कूल अधारताल में दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करने संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल के पीडब्ल्यूडी को-आर्डिनेटर डॉ रामनरेश पटेल ने दिव्यांगजनों को मतदान के लिये दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी तथा प्रत्येक दिव्यांग मतदाता से लोकसभा चुनाव में वोट डालने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से दिव्यांगजन के अभिभावकों को भी मतदान करने प्रेरित किया गया
तथा दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रकाश कुमार पालीवाल द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन श्री स्वशीन मराठे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इनकी उपस्थिति रही PWD कोर्डिनेटर डॉक्टर राम नरेश पटेल सी.एम. राइस विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पालीवाल, श्रीमती अनविता सिंह, श्रीमती अनुपमा उपाध्याय, श्रीमती प्रतिभा दुबे, श्रीमती प्रतिभा उपाध्याय, श्री ओमप्रकाश पटेल, चन्र्देश तिवारी, संदीप सिंह, गिरीश कांत मिश्रा, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्री अतुल लखेरा, श्रीमती बनमाला, श्री सतीश सिंह, श्री राजेश द्विवेदी, श्री मीनेश मालवीय, श्री अंशू ताम्रकार, श्री राजेश्वर सिंह परिहार, श्री संजय ठाकुर एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।