बहराशी–सेरी–घटाई–जमथान क्षेत्र में चूजा वितरण कार्यक्रम किसानों में दिखा उत्साह, मुर्गी पालन से बढ़ेगी आय
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

बहराशी–सेरी–घटाई–जमथान क्षेत्र में चूजा वितरण कार्यक्रम किसानों में दिखा उत्साह, मुर्गी पालन से बढ़ेगी आय
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहराशी, सेरी, घटाई और जमथान में गुरुवार को न्यू शुक्ल नस्ल के चूजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम शासन की ग्रामीण आजीविका उन्नयन योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बहराशी में किसानों को न्यू शुक्ल नस्ल के उच्च गुणवत्ता वाले चूजे वितरित किए गए।
इस वितरण के बाद ग्रामीणों और किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला।

किसानों ने बताया कि मुर्गी पालन से उनकी पारिवारिक आय में सीधा बढ़ोतरी होगी और यह पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में किसानों को मुर्गी पालन के लाभ, देखभाल के तरीके, पोषण प्रबंधन और रोग नियंत्रण सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।
विशेषज्ञों ने बताया कि न्यू शुक्ल नस्ल ग्रामीण परिस्थितियों के अनुकूल होने के साथ-साथ तेजी से बढ़ने वाली और लाभकारी मानी जाती है।

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति सभा पति श्रीमती सुखमंती सिंह उपस्थित रहीं। उनके साथ जनपद अध्यक्ष माया प्रताप, उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य, रज्जू सिंह कुंवरपुर, बालक अध्यक्ष, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने मिलकर किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
चूजा वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा।
ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह की योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है और रोजगार के नए अवसर विकसित होते हैं।




