चौराहे पर हाई-प्रोफाइल हंगामा युवती ने सरकारी शिक्षक पर शोषण ब्लैकमेलिंग के आरोप, भीड़ के सामने की पिटाई
जिला भरतपुर राजस्थान

चौराहे पर हाई-प्रोफाइल हंगामा
युवती ने सरकारी शिक्षक पर शोषण ब्लैकमेलिंग के आरोप, भीड़ के सामने की पिटाई
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह खास खबर)
राजस्थान, भरतपुर। शहर के कुम्हेर गेट चौराहे पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय युवती ने अपने साथी के साथ मिलकर एक 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक की सरेआम पिटाई कर दी।
यह मामला कुछ ही मिनटों में हाई-प्रोफाइल ड्रामा बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने शिक्षक पर पिछले तीन वर्षों से शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती का कहना है कि वह कुम्हेर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि आरोपी शिक्षक अटल बंद थाना क्षेत्र का निवासी है।
युवती ने बताया कि करीब तीन साल पहले शिक्षक ने उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर जबरन दुष्कर्म किया था।
इस दौरान उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे।
आरोप है कि इन्हीं आपत्तिजनक सामग्री का डर दिखाकर शिक्षक लगातार उसे होटलों में बुलाता था और ब्लैकमेल करता था।
युवती के अनुसार, वह लंबे समय से मानसिक तनाव और प्रताड़ना झेल रही थी।
शुक्रवार को ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुम्हेर गेट चौराहे पर शिक्षक को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर काफी हंगामा और अफरा-तफरी मची रही।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया।
थाने में पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में बातचीत के बाद दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी बन गई।
हैरानी की बात यह रही कि युवती और शिक्षक दोनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
आख़िरकार, बिना एफआईआर दर्ज किए दोनों पक्ष थाने से रवाना हो गए।
यह मामला शहर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा, वहीं लोगों में ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता भी व्यक्त की गई।




