थाना रंगनाथ पुलिस ने 24 साल से फरार हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना रंगनाथ पुलिस ने 24 साल से फरार हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
नाम बदलकर बना बैठा था राकेश निषाद, रंगनाथ नगर पुलिस ने उजागर की असली पहचान
मध्य प्रदेश जिला कटनी। 24 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे हत्या के आजीवन कारावास के दोषी राकेश बंगाली को रंगनाथ नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी ने फरारी के दौरान अपना नाम और पहचान बदलकर राकेश निषाद कर लिया था, जिसके चलते वह वर्षों तक गिरफ्त से दूर बना रहा।
गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के लगातार दिए जा रहे निर्देशों व फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान का बड़ा परिणाम है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई।
1995 की हत्या, 1999 में उम्रकैद की सजा — फिर 2002 से फरार

पुलिस के अनुसार—आरोपी राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली, निवासी जौहला (थाना एनकेजे) वर्ष 1995 में एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था।0वर्ष 1999 में माननीय न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2002 में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया।
फरारी के दौरान उसने अपना नाम बदलकर आधार कार्ड में भी राकेश निषाद कर लिया था। यही कारण था कि उसके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट होने के बावजूद पुलिस को उसकी सही पहचान वर्षों तक स्थापित नहीं हो सकी।
नाम बदलकर किए कई अपराध, पहचान छिपाता रहा
फरारी के दौरान भी आरोपी के विरुद्ध थाना एनकेजे में—अपराध क्रमांक 324/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट और अपराध क्रमांक 395/18 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज हुए, परंतु नाम बदल लेने के कारण वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता रहा।
पुलिस द्वारा आरोपी के उड़ीसा स्थित पते पर भी कई बार दबिश दी गई, किंतु सफलता नहीं मिली।
रंगनाथ नगर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त मेहनत से खुली पहचान
पुराने परिचितों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी की असल पहचान दोबारा स्थापित की।
इसके बाद संयुक्त टीम ने आरोपी को मुडवारा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय उच्च न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।




