*80 वर्षीय बुजुर्ग ने बिना बताए घर से हुए लापता परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

80 वर्षीय बुजुर्ग ने बिना बताए घर से हुए लापता परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला के अंतर्गत थाना भालूमाडा जमुना कॉलरी मेला का खेला 80 Varshi बुजुर्ग घर से हुए लापता परिजनों ने लिखाई थाने में शिकायत
कोतमा जमुना कालरी राजाबर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग घर से हुआ लापता
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत थाना भालूमाडा क्षेत्र के जमुना कालरी राजाबर के रहने वाले 80 virgin बुजुर्ग मसू राम चौहान पिता प्रताप चौहान जो 14 जुलाई 2021 को शाम लगभग 7:00 बजे अपने घर से बिना बताएं
अचानक लापता हो गए जिनकी काफी खोज बीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका
वही पूरे मामले की शिकायत परिजनों के द्वारा भालूमाडा थाने में 17 जुलाई 2021 को दर्ज कराई गई जिस पर police ने गुम इंसान कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है
(तहसील के जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)