थाना रंगनाथ पुलिस ने मानव तस्करी कर 15 वर्षीय किशोरी को हरियाणा में बेचने वाले 2 आरोपीयों किया गिरफ्तार।
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना रंगनाथ पुलिस ने मानव तस्करी कर 15 वर्षीय किशोरी को हरियाणा में बेचने वाले 2 आरोपीयों किया गिरफ्तार।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के रंगनाथ थाना अंतर्गत एक मानव तस्करी का बड़ा और चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है
जिसमें 15 वर्षीय नाबालिक युवती को उसकी सहेली की मां ने हरियाणा में बेचकर जबरन शादी करवा दी।
वॉइस ओवर वीडियो
समय रहते रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव की त्वरित कार्यवाही से युवती को सुरक्षित हरियाणा के होडल से दस्तयाब कर लिया गया और आरोपी महिला सपना गुर्जर और युवक रॉबी जाट को गिरफ्तार कर उन पर 376, पॉस्को एक्ट एवं अन्य विधिसंवत धाराओं के तहत न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
जांच में यह भी सामने आया कि सपना पारधी नाबालिक लड़कियों की तस्करी और जबरन शादी कराने का गिरोह चला रही थी। इस गिरोह में झांसी और हरियाणा के अन्य लोग भी शामिल हैं
जिनकी तलाश में रंगनाथ पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है ।
बाइट रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव