*15 अगस्त सहित आगामी त्योहारों के लिए बिजुरी पुलिस सजक*
बिजुरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

15 अगस्त सहित आगामी त्योहारों के लिए बिजुरी पुलिस सजक
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
बिजुरी
15 अगस्त सहित आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर बिजुरी थाना में पदस्थ नवागत नगर निरीक्षक राकेश उईके पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। पूरा भारत देश सहित कोयलांचल नगरी बिजुरी में जहां आजादी का 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा।
वहीं नगर में किसी भी प्रकार कि अप्र्याशित घटना ना घट पाये। इसके लिऐ नगर निरीक्षक बिजुरी ने तैयारियां कर रखी है। और थाने के सभी कर्मियों को नगर कि सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद कर रखे हैं।
उपद्रवियों पर रहेगी बिजुरी पुलिस कि नजर –
शासन-प्रशासन के आदेशानुसार वर्ष भर में कुछ खास दिन मौकों पर शराब दुकानें बंद रखी जाती है। फिर भी सुरा-प्रेमी कहीं ना कहीं से शराब का इंतजाम कर ही लेते हैं। और शराब का सेवन कर नशे कि हालत में तीज-त्यौहारों पर हंगामा खडा़ कर देते हैं।
लेकन इस बार ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिऐ बिजुरी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। और ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के लिऐ भी तैयारी बना रखी है। ताकि चंद शराबियों कि वजह से किसी भी तरह से माहौल ना बिगड़ पाये।
नगर निरीक्षक ने लोगों से किया है अपील –
बिजुरी थाने के नगर निरीक्षक राकेश उईके ने थाना क्षेत्र के सभी रहवासियों से अपील किया है। कि 15 अगस्त सहित आगामी सभी त्यौहारों को शान्ति पूर्ण तरीकें से मनायें।
किन्तु कोरोना वायरस महामारी कि वजह से शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये। साथ ही श्री उईके ने कहा है कि बिजुरी पुलिस सदैव आप कि सुरक्षा एवं आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर है। अगर कहीं भी किसी भी प्रकार कि समस्या उतपन्न होती है। जो नियम-कानून के विपरीत हो। तो तत्काल बिजुरी पुलिस को सूचित करें। जिससे नगर कि सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जा सके।




